मैनें चिड़िया से कहा, मैं तुम पर एक
कविता लिखना चाहता हूँ।
चिड़िया नें मुझ से पूछा, 'तुम्हारे शब्दों में
मेरे परों की रंगीनी है?'
मैंने कहा, 'नहीं'।
'तुम्हारे शब्दों में मेरे कंठ का संगीत है?'
'नहीं।'
'तुम्हारे शब्दों में मेरे डैने की उड़ान है?'
'नहीं।'
'जान है?'
'नहीं।'
'तब तुम मुझ पर कविता क्या लिखोगे?'
मैनें कहा, 'पर तुमसे मुझे प्यार है'
चिड़िया बोली, 'प्यार का शब्दों से क्या सरोकार है?'
एक अनुभव हुआ नया।
मैं मौन हो गया!
ShareThis
Reader's Choice
-
मैनें चिड़िया से कहा, मैं तुम पर एक कविता लिखना चाहता हूँ। चिड़िया नें मुझ से पूछा, 'तुम्हारे शब्दों में मेरे परों की रंगीनी है?'...
-
Adolf Hitler; a name the whole world is never going to forget, a name that still instills fear in some and hatred in some others. He wa...
-
In this hectic life it has become a necessity for every human being to meditate and keep themselves calm and cool. Meditation is the only p...
-
What is the need of motivation in life? Whenever you overcome with the life’s burdens and fail to move forward in the life due to stress, s...
-
In Motivational blog , after presenting Top 10 Hindi Motivational Movies .It is another list of Hollywood motivational movies . For the fa...